Type Here to Get Search Results !

11 लाख 47 हजार से अधिक किसानों से खरीदा गया 75 लाख एमटी गेंहूँ

किसानों को 8494 हजार करोड़ का भुगतान : मंत्री श्री राजपूत


प्रदेश में इस वर्ष रबी उपार्जन में आज दिनांक तक 11 लाख 47 हजार 29  किसानों से  75 लाख एक हजार 779 मीट्रिक टन गेंहूँ की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि किसानों को खरीदी के लिए केन्द्र पर आने के लिए तीन दिन पहले एसएमएस भेजने से किसानों की संख्या बढ़ी, वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में भी मदद मिली।


श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश के 4503 खरीदी केन्द्रों पर आए किसानों को उनकी उपज के बदले कुल राशि 8494करोड़ 52 लाख 14 हजार 862 रूपये का  भुगतान किया गया। सफल भुगतान के रूप में किसानों के खातों में 7087 करोड 10 लाख 26 हजार 389 रूपये ऑन लाईन पहुँचे।


मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि कुल उपार्जित गेंहूँ का लगभग 84 प्रतिशत यानी 62 लाख 83 हजार 566 मीट्रिक टन गेंहूँ का परिवहन कर गोदामों में पहुँचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को एक लाख 80 हजार तीन मीट्रिक टन गेंहूँ का उपार्जन किया गया।


21 हजार एमटी चना, सरसों एवं मसूर का किया उपार्जन


मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में अब तक 18 हजार 280 किसानों से 21 लाख 136 मीट्रिक टन चना, सरसों एवं मसूर का उपार्जन किया गया। उन्होंने बताया कि 691 खरीदी केन्द्रों पर यह खरीदी की गई। आज एक दिन में 3 हजार 253 मीट्रिक टन खाद्यान की खरीदी की गई।


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.