मनरेगा के तहत 2 हज़ार 338 ग्राम पंचायतों में चल रहा कार्य
कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते प्रदेश के बाहर से लाखों मजदूर लौटकर मध्यप्रदेश आये हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा " "श्रम सिद्धी अभियान" द्वारा इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। भोपाल संभाग में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 2 हज़ार 338 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है। जिसमें वर्तमान में कुल 01 लाख 15 हजार 607 श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। इस योजना में डोर टू डोर सर्वे कर सभी बेरोजगार परिवारों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराये जायेगें।
भोपाल संभाग के अंतर्गत जिला भोपाल में 185 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 5877 श्रमिक, सीहोर जिले की 484 ग्राम पंचायतों में 18 हजार 437 श्रमिकों, विदिशा जिले की 566 ग्राम पंचायतों में 22 हज़ार 80 श्रमिक, रायसेन जिले की 485 ग्राम पंचायतों में 24 हज़ार 169 श्रमिक एवं राजगढ़ जिले की 618 ग्राम पंचायतों में 45 हज़ार 74 श्रमिकों से मनरेगा के अंतर्गत रोजगार दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मनरेगा के माध्यम से पूरे प्रदेश में 20 अप्रैल 2020 से अबतक 35 लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 42.2 प्रतिशत महिलओं को रोजगार प्राप्त हुआ है।