खाद्य मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के साथ ही पिछले दिनों से चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मानसून को देखते हुए निर्देश दिये गये है कि खरीदी निर्धारित तिथि से पूर्व कर ली जाये।
श्री राजपूत ने कहा कि 878 खरीदी केन्द्रों में से 411 केन्द्रों पर खाद्यान्न की खरीदी की गई है। खरीदी केन्द्रों पर 2 हजार 496 किसानों से 2 हजार 495 मीट्रिक टन चना, मसूर और सरसों की खरीदी की गई।
खाद्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा अनुसार प्रदेश में खाद्यान्न का भरपूर भण्डारण किया जा रहा है, जिससे कोविड-19 के चलते आमजन को खाद्यान्न संबंधी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। प्रदेश में भरपूर खाद्यान्न उपलब्ध है।