Type Here to Get Search Results !

इंदौर एयरपोर्ट पर बरती जा रही सभी सावधानियां

कलेक्टर के निर्देशानुसार हो रही है प्राइमरी स्क्रीनिंग, आरोग्य सेतु एप का उपयोग और संदिग्धों को भेजा जा रहा है क्वॉरेंटाइन सेंटर----

















 
 



 




इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों का आगमन शुरू हो गया है। जिसके लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विभिन्न चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने विमानतल पर यात्रियों की प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच के लिए डॉ एम.पी. शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
डॉ एम.पी. शर्मा के द्वारा विमानतल पर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए चिकित्सकीय दल को नियुक्त किया गया है। यह दल 2 शिफ्ट में कार्य करेगा। प्रथम शिफ्ट प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक तथा द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2 बजे से कार्य समाप्ति तक रहेगी। इस दल में तीन चिकित्सक एवं तीन पैरामेडिकल स्टाफ रहेगें।
इंदौर पहुंचने पर सर्वप्रथम यात्रियों का निर्धारित स्वास्थ्य काउंटर पर प्राथमिक चिकित्सकीय परीक्षण-थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। तत्पश्चात ड्यूटी दल द्वारा यात्रियों को स्व-घोषणा पत्र की प्रति दी जाएगी। इस प्रकार भरे गए स्व-घोषणा पत्र जिला सत्कार अधिकारी श्री सुनील झा के कार्यालय में जमा किए जाएंगे। श्री सुनील झा द्वारा उक्त प्राप्त घोषणा-पत्रों को छांटा जाकर इंदौर से बाहर अन्य जिलों के यात्रियों की सूचना जिला कलेक्टर को प्रेषित की जाएगी।
यात्रियों की जांच के उपरांत यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में एसडीएम श्री राकेश शर्मा को तत्काल सूचना दी जाकर क्वॉरेंटाइन आदि आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु और स्थानीय एप ऑपरेट करना जरुरी
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना को आरोग्य सेतु एप तथा स्थानीय स्तर पर बनाए गए ऐप की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री सक्सेना द्वारा सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप तथा लोकल ऐप का इंस्टॉल एवं ऑपरेट करना सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्य हेतु विमानतल पर श्री प्रखर व्यास एवं श्री विकास को नियुक्त किया गया है।


उक्त प्रक्रिया के पश्चात जिला प्रशासन की टीम द्वारा यात्रियों को वाहन पास दिए जाएंगे । वाहन की उपलब्धता हेतु उबर से श्री क्षितिज रे मोबाइल नंबर 96855-69555, ओला से श्री सुशील पांडे मोबाइल नंबर 88781-11060 तथा स्टार कैब से श्री शैलेंद्र त्रिपाठी मोबाइल नंबर 98267-77725 से ऑन पेमेंट टैक्सी प्राप्त की जा सकती है।
विमानतल पर एडीएम श्री तोमर होंगे नोडल अधिकारी
विमानतल पर संपूर्ण व्यवस्था हेतु अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री बी0बी0एस0 तोमर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही विमानतल पर प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे की प्रथम शिफ्ट में सुश्री शैफाली अग्रवाल, श्री तेजेंद्र सिंह एवं श्री प्रदीप शिंगलू तथा दोपहर 2 बजे से कार्य समाप्ति तक की द्वितीय शिफ्ट में श्री विवेक सोनी, डॉक्टर रामकेश यादव एवं श्री राकेश पगारे की ड्यूटी लगाई गई है।
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.