कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन-----
रायसेन जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सभी के समन्वित प्रयासों का ही परिणाम है कि जिले में कोरोना पॉजीटिव रिकवरी रेट शत-प्रतिशत है। जिले के 68 करोना पॉजीटिव मरीजों में से 64 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले को कोरोना से मुक्त करने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान धैर्य रख कर कोरोना से लड़ने में प्रशासन को दिये गये सहयोग लिए नागरिकों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के लक्षण होने पर छुपाएं नहीं, तुरंत बताएं। किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार तथा गले में खराश हो तो तत्काल शासकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। जिससे कि शीघ्र उपचार प्रारंभ किया जा सके। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करें और नियमित अंतराल में अपने हाथों को साबुन से धोएं। साथ ही फेस मास्क का उपयोग करे, जिससे जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे। उन्होंने जिले या राज्य के बाहर अथवा विदेश से आने वाले लोगों से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मे तुरंत सूचना देने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से भी कहा है कि अगर उनके पड़ोस में या मोहल्ले में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। |