Type Here to Get Search Results !

मनरेगा में 80623 श्रमिकों को मिला रोजगार

कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के समय महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम उन लोगों के लिये वरदान साबित हुई है, जो रोज मेहनत कर कमाते और खाते हैं। सिवनी जिला प्रशासन द्वारा अब तक सभी विकासखण्डों के लगभग 80 हजार 623 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिससे इन मजदूरों के परिवारों को आर्थिक संबंल मिला है। मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने मे सिवनी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।


भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार मनरेगा में जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा सिंचाई के कार्यों को प्राथमिकता देकर जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मनरेगा के तहत संचालित कार्यो में सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनिटाईजर के उपयोग सहित अन्य सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है तथा सभी मजदूरों को मास्क एवं गमछा लगाने के निर्देश दिए गए है।    


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.