वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रभावी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के परिपालन में मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के लिये 45 मेगावॉट सोलर रूफटॉप (घरेलू) की स्थापनाओं के लिये 20 मई को ऑनलाइन प्री-बिड बुलाई गई हैं। निविदाएँ पूर्व में आमंत्रित की गई थीं। मध्य क्षेत्र वितरण कम्पनी द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी कम्पनी के portal.mpcz.in पर उपलब्ध है।
सोलर रूफटॉप निविदा की ऑनलाइन प्री-बिड 20 मई को
Thursday, May 14, 2020
0
Tags