Type Here to Get Search Results !

तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा बोनस

जिला यूनियन पश्चिम बैतूल के प्रबंधक संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बैतूल (सा.) वनमंडल अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों का वर्ष 2018 का बोनस प्राप्त किया जाकर समस्त दस समितियों को हस्तांतरित किया जा चुका है। वनमंडल अंतर्गत वर्ष 2018 हेतु 9504 कार्डधारक तेंदूपत्ता संग्राहकों को कुल 363.64 लाख रूपए बोनस वितरित किया जा रहा है। प्रति मानक बोरा सर्वाधिक बोनस दर 3680 रूपए का नांदा समिति के संग्राहकों को दिया जाएगा।
    प्रबंध संचालक ने बताया कि चिरापाटला समिति के 1005 कार्डधारक संग्राहकों को 2144.02 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 2355259.55 रूपए बोनस राशि प्रदान की जा रही है। इसी तरह चूनाहजूरी समिति के 1093 कार्डधारक संग्राहकों को 2232.85 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 2903275.95 रूपए, चिचोली समिति के 556 कार्डधारक संग्राहकों को 2385.94 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 1423536.43 रूपए, भीमपुर समिति के 1056 कार्डधारक संग्राहकों को 3183.53 प्रति मानक बोरा की दर से 3772244.65 रूपए, नांदा समिति के 644 कार्डधारक संग्राहकों को 3679.97 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 3899591.22 रूपए, तावड़ी समिति के 726 कार्डधारक संग्राहकों को 3215.03 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 3996298.77 रूपए, पाट समिति के 992 कार्डधारक संग्राहकों को 3472.07 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 3799851.27 रूपए, पिपरिया समिति के 1716 कार्डधारक संग्राहकों को 3632.09 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 8329291.65 रूपए, दामजीपुरा समिति के 1212 कार्डधारक संग्राहकों को 2969.33 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 4691660.48 रूपए एवं कुरसना समिति के 504 कार्डधारक संग्राहकों को 2237.26 प्रति मानक बोरा की दर से 1193438.01 रूपए बोनस राशि वितरित की जा रही है।
    इस वर्ष वनमंडल को कुल 13700 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके विरूद्ध कुल 14922.085 (109 प्रतिशत्) मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित किया जा चुका है। कुल संग्रहण हेतु 2500 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से लगभग 25000 संग्राहकों को 3.72 करोड़ रूपए राशि दी जानी है, जिसमें अब तक कुल 2.68 करोड़ रूपए वितरित किए जा चुके हैं। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते समस्त तेंदूपत्ता संग्रहण फड़ों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई। ग्रीन इंडिया मिशन अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सूती कपड़े के मास्क भी संग्राहकों को वितरित किए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.