Type Here to Get Search Results !

5 लाख 87 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस आये

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि अब तक कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फँसे करीब 5 लाख 87 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस लाये जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 76 हजार श्रमिक ट्रेनों से और लगभग 4 लाख 11 हजार श्रमिक बसों से वापस लाये गये हैं।


श्री केशरी ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 136 ट्रेन आ चुकी हैं। कुल 140 ट्रेनों के आने की संभावना है। प्रदेश के बाहर के करीब 4 लाख 87 हजार श्रमिकों को अन्य प्रदेशों की सीमा तक बसों से पहुँचाया जा चुका है अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि अब तक कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फँसे करीब 5 लाख 87 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस लाये जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 76 हजार श्रमिक ट्रेनों से और लगभग 4 लाख 11 हजार श्रमिक बसों से वापस लाये गये हैं।


श्री केशरी ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 136 ट्रेन आ चुकी हैं। कुल 1


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.