गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान और कृषि क्षेत्र में मध्यप्रदेश को अधिक विकसित व उन्नत बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने आश्वस्त किया कि भारत सरकार से इस संबंध में जो भी सहयोग अपेक्षित हैं वह पूरा किया जाएगा। प्रदेश के किसानों को लाभान्वित करने और उनकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी। आज भोपाल प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर और गृह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा की चार इमली स्थित निवास पर सौजन्य मुलाकात हुई।