कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान विधायक श्री महेंद्र हर्डिया, एडीएम श्री पवन जैन, वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री बालकृष्ण मोरे, जिला पंजीयक श्री पवन कुमार अहिरवार श्री पी. पी. शुक्ला, श्री अमरेश नायडू तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि पूर्व में 16 मार्च 2020 को प्राॅपर्टी गाईडलाइन से संबंधित बैठक आयोजित की गई थी। तत्पश्चात इस संबंध में 20 मार्च 2020 तक तक जनता से सुझाव एवं आपत्ति आमंत्रित की गई थी। आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सुझाव एवं आपत्तियों के प्रस्ताव का निराकरण किया गया तथा 26 में से 19 प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया। इस प्रकार पूर्व की 79 तथा नई 19 प्रस्तावों के साथ कुल 98 प्रस्तावों को मान्य किया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर से मनीष सिंह ने पंजीयन विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने पेंडेंसी को न्यूनतम करने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग की अन्य गतिविधियों तथा राजस्व वृद्धि हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।
अचल संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न - इन्दौर |
Friday, June 26, 2020
0
Tags