नागदा निवासी श्रीमती चन्द्रकान्ता एवं कैलाशचन्द्र तथा मंदसौर जिले के ग्राम करजू निवासी गजराज उर्फ गणपत की गत वर्ष 5 दिसम्बर को ग्राम पिपल्यामोलू तहसील नागदा के बसस्टेण्ड पर अज्ञात वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार इन्दौर निवासी प्रीतम की उन्हेल के पहले की तरफ खजुरिया खाल के पास अज्ञात वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर ने नागदा तहसील के अनुविभागीय अधिकारी की अनुशंसा पर तीनों मृतकों के वैध वारिसों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में स्वीकृति आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत नागदा निवासी मृतक श्रीमती चन्द्रकान्ता के वैध वारिस पुत्र रोहित उमठ, मृतक कैलाशचन्द्र के वैध वारिस पुत्र रोहित एवं मंदसौर निवासी के ग्राम करजू निवासी मृतक गजराज उर्फ गणपत के वैध वारिस रचना को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी तरह इन्दौर निवासी मृतक प्रीतम के वैध वारिस पत्नी श्रीमती सम्पतबाई को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है
अज्ञात वाहन दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु, आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
Saturday, June 27, 2020
0
Tags