Type Here to Get Search Results !

देवास जिले में 33 फीवर क्लीनिक में 2373 मरीजों का किया उपचार

कोविड-19 महामारी के समय देवास जिले में 33 शासकीय फीवर फ्लू क्लीनिक अलग से संचालित किये जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना ने बताया कि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में देवास जिले में कोरोना कोविड-19 के बचाव नियंत्रण कार्य व संक्रमित मरीजों के सफलतापूर्वक उपचार किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन की रणनीति-रोग की जल्द पहचान,आइसोलेशन, परीक्षण एवं उपचार के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन के निर्देशानुसार देवास जिले में 33 फीवर फ्लू क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक तक 2373 मरीजों का उपचार किया गया है।
    सीएमएचओ डॉ. सक्सेना ने बताया कि फीवर क्लीनिक का जिले में व्यापक  प्रचार प्रसार  हेतु मैदानी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर जानकारी दी जा रही हैं। साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं, शासकीय कार्यालयों,सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्स, होर्डिंग्स, भी लगाये जा रहे है जिससे आम नागरिकों को फीवर फ्लू क्लीनिक के बारे में जानकारी मिल सके इसके के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भी निर्धारित किए गए हैं
       सीएमएचओ डॉ सक्सेना ने बताया कि फीवर फीवर क्लीनिक में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार ,सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीजों के जांच एवं उपचार के लिए प्रथक से व्यवस्था की गई हैं । साथ ही कोविड-19 के संदीग्ध मरीजों का चिन्हांकन भी किया जावेगा, आवश्यकता पड़ने पर संबंधित  मरीज का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जा रहा हैं, लक्षणों के आधार पर उपचार भी प्रदान किया जा रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील की गर्इ है की करोना कोविड-19 से घबराए नहीं, निरंतर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ,बार बार हाथ धोए, मांस्क पहने तथा सर्दी -जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसी  समस्या होने पर नजदीकी फीवर फ्लू क्लीनिक पर जाकर जांच व उपचार का लाभ लेवे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.