Type Here to Get Search Results !

डेयरियों से लिए गए दूध के सैम्पल, जांच के लिए भोपाल भेजे गए

भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देश पर की गई कार्यवाही


संभागायुक्त भोपाल संभाग श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देश तथा कलेक्टर सीहोर श्री अजय गुप्ता के आदेशानुसार सीहोर तथा श्यामपुर क्षेत्र में आज दूध डेयरियों पर पहुंचकर खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने सघन जांच कर दूध के सैम्पल लिए। सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे गए है अमानक पाए जाने पर मध्यप्रदेष खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संभागायुक्त ने भोपाल संभाग में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर दूघ डेयरियों के सघन जांच के निर्देश दिए थे।
   अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारदी दी कि खाद्य विभाग के स्थानीय दल द्वारा आज कोलीपुरा स्थित हरिओम डेयरी, जिला चिकित्सालय के पास गोरेलाल दूध डेयरी, मंडी स्थित श्री कृष्णा एवं मेवाडा डेयरी, ग्वालटोली स्थित राधे दूध डेयरी तथा बस स्टेण्ड स्थित बालाजली दूध डेयरी, श्यामपुर स्थित जफरूद्दीन डेयरी तथा अनीस डेयरी,आष्टा न्यू अपेक्स डेयरी, श्रीमुकाती डेयरी, सैंधव डेयरी, श्री गणेश डेयरी  से दूध के सैम्पल लिए गए। सैम्पल जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगषाला में भेजे गए है। रिपोर्ट की स्थिति अमानत पाए जाने पर मध्यप्रदेष खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुख्यालय श्रीमती भावना ठाकुर, श्रीमती रीता शुक्ला, सुश्री दीपाली कांगे, किर्ती मालवीय एवं सारिका गुप्ता द्वारा विगत तीन दिनों से निरंतर  सघन कार्यवाही की गई। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.