Type Here to Get Search Results !

गोलापुरा मोहल्ला, जयप्रकाश नारायण वार्ड क्रमांक-1 एवं चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 2 कंटेन्मेंट एरिया घोषित

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जारी किया आदेश


हरदा शहर के गोलापुरा मोहल्ला, जयप्रकाश नारायण वार्ड क्रमांक-1 एवं चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-2 क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जाने पर गोलापुरा मोहल्ला, जयप्रकाश नारायण वार्ड क्रमांक-1 एवं चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-2 के 5 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है।इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा। इस क्षेत्र से लगे हुए गाँधी कॉलोनी वार्ड क्रमांक-1, गोलापुरा वार्ड क्रमांक-1 (दक्षिण दिशा), गौर कॉलोनी वार्ड क्रमांक-2, सरकार कॉलोनी वार्ड क्रमांक-2 को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट एरिया एवं बफ़र ज़ोन के लिए एसडीएम हरदा श्री हरिसिंह चौधरी को इंसीडेंट कमांडर घोषित किया गया है। तहसीलदार श्रीमती विंकी सिंहमारे एवं नायब तहसीलदार श्री महेंद्र चौहान को राजस्व अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई है। नगरपालिका अधिकारी सीएमओ हरदा श्री ज्ञानेंद्र यादव एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ श्री किशोर कुमार नागवंशी होंगे।

    कंटेन्मेंट एरिया में आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के समस्त निवासियों को होम क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा। किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य टीम परीक्षण कर सैंपल लेगी। होम क्वारंटीन किए गए लोगों का प्रतिदिन फ़ॉलोअप लिया जाएगा। संक्रमित मरीज़ के चिन्हांकित फर्स्ट कॉन्टेक्ट्स का चिकित्सीय परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा। नगरपालिका द्वारा सम्पूर्ण कंटेन्मेंट एरिया को सैनीटाइज किया जाएगा। बफ़र ज़ोन में भी सर्वे कर संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लिया जाएगा। सर्दी खांसी के प्रकरणों को ट्रैक कर स्वास्थ्य जांच की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.