समय-सीमा बैठक में भोपाल कलेक्टर ने दिये निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि श्रमिकों के रोजगार के लिए प्रभावी कदम उठाएं। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नवाचार और जारूकता के लिये सरकार की योजनाओं से अवगत करायें। पीएचई विभाग जल जीवन योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं को उन्नत करें तथा पेयजल की निर्बाध आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को तेजी से निराकरण करने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा की विभाग प्रमुख इस और भी विशेष ध्यान दें और कार्यवाही करें। बैठक में अन्य लंबित शिकायतों की भी विस्तृत चर्चा की गई। |