कोविड-19 के कारण प्रदेश के बाहर एवं प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे हुये मजदूर अपने गृह गांव लौट आये है, लौटे हुये मजदूरों को रोजगार उनके गृह गांव के नजदीक उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। इसके तहत प्रदेश सरकार के बार-बार निर्देशों पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने मुरैना जिले की 478 ग्राम पंचायतों में 5400 निर्माण कार्य मनरेगा के तहत खोले है। इन निर्माण कार्यों में 45 हजार से अधिक मजदूर कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि जिले में 650 तालाब निर्माण, 250 सुदूर ग्राम सड़क, 1600 जल संरक्षण, तालाब, 100 आंगनवाड़ी भवन निर्माण, पीएम आवास, सीसी एवं नाली निर्माण कार्य खोले गये है। इन कार्यों पर मजदूर प्रतिदिन कार्य कर रहे है।
जिले में 5400 निर्माण कार्यों पर 45 हजार मजदूर कर रहे कार्य - मुरैना
Tuesday, June 02, 2020
0
Tags