Type Here to Get Search Results !

जिले में संचालित 26 फीवर क्लीनिक में चार हजार से अधिक लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

फीवर क्लीनिक से नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हुआ आसान----


रायसेन जिले में 26 फीवर क्लीनिक संचालित हैं, जिनमें चिकित्सकों द्वारा सर्दी, खांसी सहित बुखार के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। फीवर क्लीनिक के माध्यम से नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं उपचार आसान हुआ है तथा कोरोना संदिग्ध मरीज होने पर उसकी जांच कर तुरंत उपचार प्रारंभ किया जा रहा है। इन फीवर क्लीनिक में अभी तक 04 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
इन फीवर क्लीनिक में कोई भी व्यक्ति जाकर आसानी से स्वास्थ्य जाँच करवा सकता है तथा चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा सभी शासकीय एवं अनुबंधित चिकित्सालयों में कोरोना की निःशुल्क जाँच व उपचार की सुविधा पूर्ववत जारी रहेगी। जिले में 26 फीवर क्लीनिक संचालित हैं। इनमें औबेदुल्लागंज में फीवर क्लीनिक के लिए डॉ अरविंद सिंह मो.न.9425028087, गौहरगंज में डॉ सुभी मिश्रा मो.न. 9425011948, बेरखेडा में डॉ सुरेश कुमार मो.न.9425165926, सुल्तानपुर में डॉ विवेक मो.न.9755575226, मण्डीदीप में डॉ बीएस मैना मो.न. 9425431862 तथा चिकलोद में डॉ भावना वेजम मो.न.9425673090 को फेसिलिटी इंचार्ज बनाया गया है। इसी प्रकार गैरतगंज में डॉ टीआर ठाकुर मो.न. 9893928493, देहगांव में डॉ प्रतीक शर्मा मो.न. 7489643626, बेगमगंज में डॉ विजय लक्ष्मी मो.न. 9826265771, सुल्तानगंज में डॉ दिलीप मो.न. 9713529296, सिलवानी में डॉ आरएस पटेल मो.न. 9977922967 को फेसिलिटी इंचार्ज बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त बम्होरी में फीवर क्लीनिक के लिए डॉ अभिषेक ठाकुर मो.न. 9755575696, जैथारी में डॉ महेन्दु मो.न. 9893735712, बरेली में डॉ सतीश उईके मो.न. 8319883463, बाड़ी में डॉ सुनीता सवरिया मो.न. 9755108769, खरगोन में डॉ सुषमा मो.न. 7974786473, गूगलवाडा में डॉ राजा वसीम मो.न. 9755108769, ईटखेड़ी में डॉ रेनुका अहिरवार मो.न. 8319543679 को फेसिलिटी इंचार्ज बनाया गया है। उदयपुरा में डॉ रजनीश सिंह मो.न. 9200145202, देवरी में डॉ ममता मेहरा मो.न. 9589279054, सांची में डॉ अमित गुप्ता मो.न. 9584564245, दीवानगंज में डॉ पवन सेगर मो.न. 7999654192, सलामतपुर में डॉ सोनम साहू मो.न. 9617694268, मुडियाखेड़ा में डॉ संजीव लोधी मो.न. 9165015791, डीएच रायसेन में डॉ विनोद परमार मो.न. 7879995353 तथा अर्वन डीएच में डॉ अंकित चतुर्वेदी मो.न. 7999335354 को फेसिलिटी इंचार्ज बनाया गया है।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.