नियुक्ति के बाद से ही आईशोलेशन वार्ड में कर रहे काम-
शिवपुरी
कोरोना महामारी में चिकित्सकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है क्योंकि किसी भी मरीज के प्रत्यक्ष संपर्क में आकर यह इलाज कर रहे हैं। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में काम कर रही टीम का भी बड़ा योगदान है। इन्हीं में से एक है डाटा एंट्री मैनेजर अखिलेश शर्मा।
आईडीएसपी कार्यक्रम में डाटा एंट्री मैनेजर के रूप में शिवपरी जिले में 8 मई को नियुक्ति के बाद से ही अखिलेश शर्मा को आईशोलेशन वार्ड में पदस्थ किया गया है। इन्हें जिला चिकित्सालय में कोविड 19 के तहत रोगियों के सैंपल का रिकार्ड आनलाइन दर्ज करने का कार्य दिया गया है। इनका कहना है कि शुरुआत जब काम शुरू किया तब संक्रमण होने का डर था। लेकिन अब डर समाप्त हो गया है क्योंकि हम देख रहे है कि हमसे अधिक परेशान लोग अस्पताल आ रहे हैं और ऐसे समय में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना बहुत जरूरी है। हम सुरक्षा के उपाय अपनाकर और सावधानी बरतकर अपनी ड्यूटी कर सकते हैं। इससे हम संक्रमण से भी सुरक्षित हैं और कर्तव्यों का निर्वहन भी कर पा रहे हैं।