फसल सिंचाई की समस्या हुई दूर, तालाब निर्माण में रघुवीर सहित ग्रामीणों को मिला रोजगार |
रायसेन | |
मनरेगा के तहत प्रारंभ की गई खेत तालाब योजना से एक ओर जहां किसान अपने खेत में तालाब निर्माण होने से खुश हैं, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के कठिन समय में प्रवासी श्रमिकों तथा स्थानीय ग्रामीणों को भी गांव में ही रोजगार उपलब्ध होने से राहत मिली है। सांची जनपद के ग्राम जोगीपुरा निवासी किसान श्री रघुवीर सिंह आ. श्री नन्नूलाल भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं, जिन्होंने खेत तालाब योजना के तहत अपने खेत में तालाब निर्माण कराया है।
श्री रघुवीर सिंह ने बताया कि अपने खेत में अपना तालाब पाकर अब वे काफी राहत महसूस कर रहे हैं। तालाब निर्माण में रघुवीर सिंह तथा उनके परिवार के सदस्यों सहित 19 लोगों को अभी तक 21 दिनों का रोजगार मिला है जिनमें प्रवासी श्रमिक तथा स्थानीय ग्रामीण शामिल हैं। रघुवीर सिंह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए खेती और मजदूरी पर निर्भर हैं। कोरोना महामारी के कारण कामकाज बंद होने से उनके सामने भी गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था। ऐसे कठिन समय में मनरेगा के तहत खेत में तालाब निर्माण होने से रघुवीर और उनके परिवार को दोहरी खुशी मिली है। तालाब निर्माण होने से रघुवीर की फसल सिंचाई की समस्या दूर हो गई है। तालाब में बारिश का पानी एकत्रित होने के बाद वह बिना किसी परेशानी के फसल में सिंचाई कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त तालाब निर्माण में काम मिलने से रघुवीर तथा अन्य श्रमिकों को आर्थिक संकट से भी निजात मिली है। रघुवीर सिंह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि मनरेगा के तहत खेत में तालाब निर्माण होने से सिंचाई की समस्या तो दूर हुई ही, साथ ही रोजगार मिलने से भी बहुत राहत मिली है।