Type Here to Get Search Results !

नई लोकेशन में गाइड लाईन में वृद्धि न करने का प्रस्ताव शासन को भेजें

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में लिया निर्णय-----



   अचल सम्पत्ति की बाजार मूल्य की गाइड लाईन वर्ष 2020-21 के संबंध में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्वालियर जिले में अचल सम्पत्ति के मार्गदर्शक सिद्धांत वर्ष 2020-21 को बनाए जाने हेतु प्राप्त 25 सुझावों पर चर्चा कर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए नई लोकेशन वर्तमान में प्रभावशील दरों के अनुसार एवं उप जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए वृद्धि न करने का सर्व सम्मति से बैठक में प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।
    कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधायक श्री प्रवीण पाठक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री किशोर कन्याल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्राप्त सुझावों पर चर्चा कर कहा कि समिति के समक्ष विधायक श्री प्रवीण पाठक एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा कोविड-19 के कारण गाइड लाइन न बढ़ाने का सुझाव दिया गया कि इस संबंध में प्रस्ताव भेजकर राज्य शासन के संज्ञान में लाया जाए।
    बैठक के शुरू में वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री डी एन दौहरे ने बताया कि 13 मार्च 2020 को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई थी, जिसमें आम जनता से 14 मार्च से 20 मार्च तक सुझाव आमंत्रित किए गए थे। जिसके तहत प्राप्त 25 सुझावों पर पुन: चर्चा हेतु समिति के समक्ष रखे गए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.