Type Here to Get Search Results !

निःशुल्क कोचिंग से दिव्यांग अनिता को मिली बैंक में नौकरी "खुशियों की दास्ताँ"


   इंदौर जिले में जिला प्रशासन द्वारा दिव्यागंजन के लिये विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में दिव्यांगजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, रेलवे, स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन इत्यादि की तैयारी कराने हेतु नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। दिव्यांगजन शासन की इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
    ऐसी ही एक कहानी है दिव्यांग बालिका कुमारी अनिता पटेल की है। कुमारी अनिता पिता श्री तीरथ प्रसाद पटेल मूल रूप से उमरिया जिले की रहने वाली है, वह इंदौर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं। कुमारी अनिता जन्म से दृष्टिबाधित हैं। कुमारी अनिता ने एमए (समाजशास्त्र) और डिप्लोमा इन कम्प्युटर अप्लीकेशन का कोर्स किया है। इन्हें शासन के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा नामांकित कोचिंग संस्थान चाणक्य इंस्टीट्यूट में नि:शुल्क कोचिंग दी गई।
    अभी हाल ही में आयबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) की परीक्षा में कुमारी अनिता का चयन हुआ है। अब अनिता ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में क्लर्क के पद पर सुशोभित होकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगी।
    चर्चा के दौरान कुमारी अनिता ने बताया कि राज्य शासन द्वारा दिव्यांगों के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग उसमें से एक है। हमने इस योजना का लाभ उठाया। अन्य दिव्यांग भी योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन सँवार सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.