Type Here to Get Search Results !

पौधे तो हर कोई लगा देता है, पेड़ बनाने का संकल्प लेना जरूरी

टवलाई की कटरिया पहाड़ी का निरीक्षण कर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने रखी अपनी बात- सीताफल, आम, जाम और गुलमोहर से गुलजार होगी 130 हेक्टेयर की पहाड़ी


बारिश का मौसम है और ऐसे मौसम में पौधे तो हर कोई लगा देता है, लेकिन उनको पेड़ बनाने का संकल्प लेना ज्यादा जरूरी है. पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में पेड़ पौधे जितना सहयोग करते हैं उतना सहयोग शायद ही कोई कर सकता होगा. इसलिए आप सब लोग इस बात का ध्यान जरूर रखें कि फोटो खिंचवाने के लिए पौधे ना लगाएं. पौधे लगाएं, फोटो भी खिंचवा लें, लेकिन उनकी देखरेख कर पेड़ बनाने का संकल्प भी लें. आपका यह संकल्प ना केवल आपके लिए और ना ही आपके भविष्य बल्कि इस पूरी सृष्टि के लिए होगा जो बहुत ज्यादा जरूरी है. यह बात रविवार को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने टवलाई के कटरिया पहाड़ पर मनरेगा के तहत चल रहे काम का निरीक्षण करते हुए कही. कलेक्टर श्री सिंह पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी सचेत हैं, जो लगातार जिले का दौरा कर हर प्रोजेक्ट की जानकारी ले रहे हैं और उनको और बेहतर बनाने के निर्देश दे रहे हैं. रविवार को टवलाई पहाड़ी पर निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा भी साथ रहे.

रविवारीय दौरे की खास खास
- मनरेगा के तहत चल रहे प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों से चर्चा कर उनको मिलने वाली मजदूरी के बारे में उनसे ही जानकारी हासिल की.
- प्रोजेक्ट से खुश होकर कलेक्टर ने स्वयं पौधा लगाया और उसे बड़ा करने की जिम्मेदारी भी ली.
- मजदूरों की बैंक की जानकारी हासिल कर उस में आने वाली गड़बड़ियों को दूर करने के निर्देश दिए.
- कलेक्टर ने मजदूरों से कहा, कोई भी समस्या हो सीधे मुझसे संपर्क करें, परेशान होने की जरूरत नहीं.

यह है पहाड़ी की फैक्ट फाइल
- ग्राम पंचायत टवलाईबुजुर्ग और झिर्वी की संयुक्त कटोरिया पहाड़ी का कुल क्षेत्रफल 185 हेक्टेयर है.
- 5 जून 2019 को पहाड़ी पर मदर एवं जल संरक्षण के तहत काम शुरू हुआ.
- वर्ष 2019-20 में लगभग 31 हेक्टेयर पर 14500 पौधे लगाए गए.
- अब तक 10000 कंटूर ट्रेंच
- 310 बोल्डर चेक
- 2 छोटे सकर्ण पौंड
- वर्ष 2020- 21 मतलब पिछले दिनों में 8000 पौधे लगाए गए.
- सीताफल करंज आम जाम गुलमोहर समेत कई बेहतरीन पेड़ों से सजी नजर आएगी पहाड़ी.
- कुल मानव दिवस 17500.
- 5 किलोमीटर की बोल्डर वाल.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.