Type Here to Get Search Results !

पीएम स्वनिधि’ योजनांतर्गत कार्यशील पूंजी ऋण प्रदाय करने के निर्देश

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास ने समस्त जिला कलेक्टर को ’प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना’ अंतर्गत निकायों में लक्ष्य आंवटित संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 27 जून तक कुल 64596 पथ विक्रेताओं का अनुमोदन किया जा चुका है। उन्होंने जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि समस्त अनुमोदित पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र एवं विक्रय प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये बैकों से समन्वय कर 2 जुलाई 2020 को निकाय के अनुमोदित हितग्राहियों को कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
            जारी सूची के अंतर्गत मंडला जिले की नगर पंचायत बम्हनी में कुल 279 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 216 सत्यापित तथा 208 रजिस्ट्रेशन अनुमोदित हुए हैं। इसी प्रकार बिछिया नगर पंचायत में कुल 268 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 191 सत्यापित तथा 1 रजिस्ट्रेशन अनुमोदित हुआ है। मंडला नगरपालिका के अंतर्गत कुल 1744 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 424 सत्यापित तथा 420 रजिस्ट्रेशन अनुमोदित हुए हैं। निवास नगर परिषद के अंतर्गत कुल 392 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 45 सत्यापित तथा 29 रजिस्ट्रेशन अनुमोदित हुए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.