राजस्व अभियान के तहत बी वन का वचन कराया आमजन की समस्याएं सुनी------
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने ग्राम खीमाखेड़ी एवं चाटूखेड़ा पहुंच कर आम नागरिकों के बीच बैठकर चौपाल लगाई। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व अभियान के तहत पटवारी से खतौनी बी वन का वाचन कराया और नागरिकों से खाद बीज की उपलब्धता, गेहूं, चना उपार्जन के भुगतान, गांव की समस्याओं आदि के संबंध में बातचीत की।
खीमाखेड़ी गांव में कलेक्टर को अपने बीच जमीन पर बैठकर समस्याएं सुनते हुए पाकर ग्रामीण जन खुश दिखे। उन्होंने आत्मीयता के साथ बातचीत की। कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राजस्व न्यायालय बंद होने के कारण किसानों के राजस्व संबंधी कार्य पिछड़े हुए हैं। इसी वजह से नामांतरण बंटवारा के कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से शासन द्वारा यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत जो नामांतरण शेष है। उन्हें पूरा किया जाएगा। इसमें नामांतरण और बंटवारे आदि के आवेदन भी समक्ष में लेकर राजस्व न्यायालय में सुनवाई के बाद निराकृत किए जाएंगे।
उन्होंने अपने समक्ष में पटवारी से खतौनी बी वन का वाचन कराया और ग्रामीणजन से पूछा कि इसमें यदि कोई नामांतरण छूटा हो तो बताएं। उन्होंने ग्रामीण जन से बातचीत की नागरिकों ने बताया कि गेहूं का पैसा आ चुका है चना उपार्जन का पैसा शेष है कलेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही गेहूं व चना उपार्जन के पैसे जिन किसानों के शेष रह गए हैं। उनके खाते में पहुंचेंगे। कलेक्टर ने ग्रामीण बैंक से खाद बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास सोयाबीन का बीज उपलब्ध हो तो उसे ग्रेडर से साफ कर ले यदि नहीं है, तो सरकारी संस्था से खरीद ले उन्होंने खाद का भी अग्रिम भंडारण करने की समझाइश दी।
गांव के नागरिकों ने गांव में नाली निर्माण की मांग की जिस के संबंध में कलेक्टर द्वारा सी.ई.आ. जनपद को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। नागरिकों ने कुछ वृद्धजनों के पेंशन ना बनने का मुद्दा उठाया इसका भी निराकरण करने का कलेक्टर ने आश्वासन दिया इस दौरान एस.डी.एम. सुश्री श्रुति अग्रवाल भी साथ में मौजूद रहीं।
राजगढ़ तहसील के ग्राम खीमाखेड़ी के पटवारी सुंदरलाल कंगाली की ग्रामीणजन कलेक्टर के समक्ष प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि गांव में नियमित आते हैं। बिना भेदभाव के सभी काम ईमानदारी से करते हैं। इस पर कलेक्टर द्वारा पटवारी की पीठ थपथपाते हुए। प्रशंसा पत्र देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम अवसर ऐसे मिलते हैं। जब नागरिक जन पटवारी की प्रशंसा करते है।