Type Here to Get Search Results !

राज्य स्तरीय बाल श्री कला प्रतियोगिता के लिये इंदौर संभाग के 857 बच्चों ने कराया पंजीयन

पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जून


संकट की घड़ी में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़े रखने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जवाहर बाल भवन भोपाल द्वारा "संकट में सृजन" नामक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 5 से 10 वर्ष एवं 11 से 16 वर्ष के दो आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकेंगे। महिला एवं बाल विकास की संयुक्त संचालक डॉ. संध्या व्यास ने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 जून 2020 तक चलेगी। विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इंदौर संभाग से कुल 857 बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीयन कराया गया है। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के अंतर्गत कहानी, कविता, आलेख, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, संगीत, नृत्य एवं अभिनय विषय में रुचि रखने वाले सृजनशील बच्चे जवाहर बाल भवन की वेबसाइट www.jawaharbalbhawanbhopal.com पर पंजीयन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।  प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक बच्चे पात्रता अनुसार 20 जून 2020 तक विधावार पंजीयन करा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.