Type Here to Get Search Results !

शातिर नकबजन गिरोह को बागसेवनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से से आठ चोरियो का खुलासा, करीब 700000/-रू (सात लाख रूपये) का माल किया बरामद-*


भोपाल : दिनांक 14 जून 2020 - अतिरक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा वाहन चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये गये है।



उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मिसरोद संभाग श्री अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना बागसेवनिया एवं थाना कटाराहिल्स पुलिस की सयुक्त टीम का गठन किया गया।



उक्त टीम को कल दिनांक 13.06.2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि चार लोग इकठा होकर सूने मकान में चोरी की योजना बना रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक में थाना बागसेवनिया एवं थाना कटारा हिल्स पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर चोरी की योजना बना रहे (1) बदमाश अंकित गुजरे पिता बाबू गुजरे उम्र 20 वर्ष नि. विश्वकर्मा मंदिर के पास बागसेवनिया भोपाल (2) बदमाश संदीप सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 20 वर्ष नि. गणेश मंदिर के पास बागसेवनिया भोपाल (3) अजय उईके पिता पालकराम उम्र 19 वर्ष नि. कंजर बस्ती बागमुगालिया भोपाल (4) नाबालिक को गिरफ्तार किया गया।



बदमाशो के पास से ताला तोडने, सटर तोडने का मशरूका जप्त किया गया तथा बदमाशो से संघन पूछताछ की गई, तो बदमाशों द्वारा थाना बागसेवनिया क्षेत्र से तीन नकबजनी एवं तीन वाहन चोरी की घटनाए, थाना मिसरोद क्षेत्र से दो नकबजनी की घटनाएं करना स्वीकार किया। बदमाशो ने अप.क्रं. 121/20 धारा 457,380 भादवि, अप.क्रं. 227/20 धारा 457,380 भादवि ,अप.क्रं. 286/20 ारा 457,380 भादवि ,अप.क्रं. 330/20 धारा 379 भादवि, अप.क्रं. 79/20 धारा 379 भादवि, अप.क्रं. 153/20 धारा 379 भादवि ,थाना मिसरोद का अप.क्रं. 187/20 धारा 457,380 भादवि, अप.क्र. 196/20 धारा 457,380 भादवि का मशरूका जप्त किया गया है, बदमाशो से तीन मोटर साईकल व नकबजनी से चोरी किया गया मशरूका एलईडी टीव्ही, होमथेटर, कैमरे, कम्पयूटर, लेपटॉप, फ्रीज, मोबाईल फोन, व अन्य घरेलू सामान कीमती करीबन 700000रू. (सात लाख रूपये) का जप्त किया गया।



बदमाश अजय उर्फ हिमाशु मोबाईल रिपेरिग की दुकान बागसेवनिया में चलाता है वही से सभी बदमाशों की दोस्ती हुई, बदमाश नशा करने व आदी है। बदमाशों से अन्य मामलों में पूछताछ जारी है। अन्य मामले खुलाशा होने की उम्मीद है।



आरोपी का तरीकाए बारदातः- आरोपियों द्वारा किराये से फ्लेट लेकर, चोरी का सामान फ्लेट में रखते है, अपने बदमाश साथियों के साथ पार्टी में नशा करने के आदि है। आरोपीगण नकबजनी की घटना करने के लिये चोरी के वाहन का इस्तेमाल करते है। आरोपीगण द्वारा चोरी किये गये मोबाईल को उनके द्वारा मोबाईल रिपेरिंग की दुकान में खुद की रशीद कटा बनाकर बेचा करते थे। आरोपिगणों द्वारा दिन में सूने मकानों की रेकी की जाती है तथा पुनः शाम को उन्ही मकानों की रेकी की जाती है। आरोपीगण को जब यह विश्वास हो जाता है कि मकान में ताला लगा है कि मकान खाली है। तो वह रात में 12 बजे के बाद चोरी की घटना को अन्जाम देते है। बदमाश जिस जगह पर घटना करने जाता है, उसके आसपास पहले से ताला तोडने का औजार छूपा कर रखते है।



आरोपी की सामाजिक स्थितिः- (1) बदमाश अंकित गुजरे पिता बाबू गुजरे उम्र 20 वर्ष नि. विश्वकर्मा मंदिर के पास बागसेवनिया भोपाल मूलतः ग्राम जामठी थाना आठनेर जिला बैतूल का रहने वाला है, वर्ष 2019 में काम के दौरान मौसी के घर पर सोना, चॉंदी की चोरी करने पर 14-15 दिन जेल में रहा।



(2) बदमाश संदीप सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 20 वर्ष नि. गणेश मंदिर के पास बागसेवनिया भोपाल मूलतः बिहार का रहने वाला है बदमाश भोपाल में परिवार निवास करता है, बदमाश वर्तमान में हरिभूमि समाचार पत्र में नौकरी करता है।



(3) अजय उईके पिता पालकराम उम्र 19 वर्ष नि. कंजर बस्ती बागमुगालिया भोपाल बदमाश मूलतः गा्रम रोजडा चक रायसेन का रहने वाला है, बदमाश 10वी तक पढा है यह अपने भाई के साथ कंजर बस्ती बागमुगालिया में रहता है। बदमाश मोबाईल रिपेरिग की दुकान चलाता है।



गिरफ्तार आरोपी का नाम :-



(1) बदमाश अंकित गुजरे पिता बाबू गुजरे उम्र 20 वर्ष नि. विश्वकर्मा मंदिर के पास बागसेवनिया भोपाल ।



(2) बदमाश संदीप सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 20 वर्ष नि. गणेश मंदिर के पास बागसेवनिया भोपाल।



(3) अजय उईके पिता पालकराम उम्र 19 वर्ष नि. कंजर बस्ती बागमुगालिया भोपाल।



(4) नाबालिक



उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बागसेवनिया निरीक्षक श्री शैलेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी कटारा हिल्स श्री पुणेन्द्र सिंह, उनि सुरेश मीणा (थाना कटारा), उनि राकेश नरवरिया (थाना कटारा), उनि एच.एल तिवारी, सउनि रमेश सिंह, सउनि श्यामराज सिंह, सउनि रामदेनी राय, सउनि सुरेश सिंह प्र.आर रिपुसूदन सिंह भदौरिया, प्र.आर प्रहलाद सिंह, आर. मनीष तिवारी, आर. कपिल जाट, आर. अशोक तोमर, आर. सुनील नहारिया, आर. उपेन्द्र प्रताप सिंह, आर. नीतेश सेनी थाना कटारा हिल्स से आर. नरेन्द्र गिरी, आर. योगेश पलान, आर. विवेक, आर. राघवेन्द्र, आर. अनुज की सराहनिय भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.