Type Here to Get Search Results !

शहर के उद्यानों को सुंदर और विकसित बनाने के लिए अहमदपुर नर्सरी से लाए जाएंगे पौधे

संभागायुक्त श्री कियावत ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश


भोपाल शहर के उद्यानों को सुंदर और विकसित किए जाने के लिए वन विभाग की अहमदपुर नर्सरी के पौधों और तकनीक का उपयोग शहर के उद्यानों में किए जाए। इस संबंध में संभागायुक्त ने निर्देश दिए।

         संभागायुक्त और प्रशासक नगर निगम श्री कविंद्र कियावत आज सुबह वन विभाग की अहमदपुर नर्सरी में निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां के पौधों का उपयोग नगर निगम उद्यानों, सार्वजनिक पार्क, मुख्य रोड के बीच और बगल वाले खाली स्थानों में लगाए। श्री कियावत ने कहा इससे ना सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ेगी साथ ही आमजनों को स्वास्थ्यवर्धक लाभ मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि उद्यान पर्यवेक्षकों को यहां लाकर औषधीय और लाभदायक पौधों के गुणों और इन्हे लगाने के तरीकों से प्रशिक्षित करे। स्कूली बच्चो को पर्यावरण हितैषी और जागरूक करने के लिए यहां भ्रमण के लिए लाए और इनके गुणों और महत्व से परिचित कराएं। उन्होंने सीड बॉल तकनीक, कीटनाशक एवं खाद वाली नीम खली यूनिट, फंगस और बैक्टीरिया से युक्त वर्मी कंपोस्ट यूनिट, बिना मिट्टी के पौधे तैयार करने की हाइड्रोपोनिक्स पद्धति आदि का भी निरीक्षण किया।

 मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार भोपाल व्रत श्री एचसी गुप्ता ने बताया अहमदपुर नर्सरी के 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विभिन्न प्रजातियों के 7 लाख से अधिक पौधे तैयार किए गए हैं।  यहां मध्यप्रदेश के वनों में पाए जाने वाले 28 प्रजातियों के बरगद के पेड़ फाइकस पार्क के रूप में, दुर्लभ एवं संकटापन्न 30 प्रजातियों के पेड़ो का पार्क, 71 प्रकार के औषधीय पेड़ो का औषधि वन पार्क आदि विकसित किया गया है। इन्हें अब शासकीय भूमि पर रोपित किया जाएगा इसके अलावा जन सामान्य के लिए भी यह पौधे विक्रय किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) श्री पी सी दुबे, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय श्रीमती जय श्री कियावत, नगर निगम आयुक्त श्री वी. एस. चौधरी कोलसानी, मुख्य वन संरक्षक भोपाल क्षेत्र श्री रविंद्र सक्सेना, वन विस्तार अधिकारी श्री धीरेंद्र सिंह और नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.