Type Here to Get Search Results !

थाना हनुमानगंज पुलिस की बडी कार्यवाही, प्राणघातक हमला करने के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार-*

शहर से भागने एवं अन्य वारदात घटित करने बनाई थी योजना, पुरानी रंजिश को लेकर दिया था घटना को अंजाम---



दिनांक 16.06.2020 दिनांक 15.06.20 को फरियादी दानिष पिता करीम निवासी न्यू कबाडखाना भोपाल ने आरोपी फैजान भेडा, रहमान एवं सलमान के विरूद्ध रास्ता रोककर फरियादी एवं उसके दोस्त अमन के विरूद्ध प्राणघातक हमला करने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 642/20 धारा 341,307,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।



मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपियो की अतिषीघ्र गिरफ्तारी सुनिष्चित करने आवष्यक दिषा निर्देश दिये गये थे, प्राप्त निर्देष के पालन में श्री रामसनेही मिश्रा अति. पुलिस अधीक्षक जोन-03, श्री गोपाल सिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक हनुमानगंज संभाग भोपाल द्धारा महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज को एक टीम गठित कर निर्देषानुसार कार्यवाही करने अवगत कराया गया।



प्राप्त निर्देषो के पालन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा धारा 341,307,34 भादवि. मे वांछित आरोपी फैजान उर्फ भेडा एवं उसके भाई रहमान तथा साथी सलमान की गिरफ्तारी सुनिष्चित करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 15.06.2020 को सूचना मिली प्रकरण का आरोपी फैजान उर्फ भेडा पिता शंभू उर्फ यासीन निवासी एकता नगर फूटा मकबरा भोपाल का किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की नियत से न्यू कबाडखान नईम वाटर सप्लायर के टैंकर की आड में खडा है, प्राप्त सूचना की तस्दीक में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक विजय भामरे के कुषल नेतृत्व में टीम गठित कर मुताबिक सूचना बताये स्थान पर टीम रवाना की गई, बदमाष फैजान उर्फ भेडा मुताबिक सूचना बताये स्थान पर दिखा जिसे पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पकडा, बदमाष फैजान उर्फ भेडा की सघनता से तलाषी लेने पर उसके कमर में एक लोहे की धारदार छूरी मिली, यदि आरोपी को समय रहते नही पकडा जाता तो निष्चित ही वह कोई गंभीर घटना को अंजाम देता बदमाष फैजान उर्फ भेडा पिता शंभू उर्फ यासीन निवासी एकता नगर फूटा मकबरा भोपाल के विरूद्ध मौके पर ही उनि. विजय भामरे द्वारा बैधानिक कार्यवाही की जाकर गिरप्तार किया गया, प्रकरण मे आरोपी रहमान के मो.सा. से भागने की सूचना मिलने पर आरोपी रहमान पिता शंभू उर्फ यासीन निवासी एकता नगर फूटा मकबरा भोपाल को नाकाबंदी कर पकडा गया, आरोपी रहमान की भी उक्त मामले में गिरफ्तारी की गई है, जिन्हे आज न्यायालय पेष किया गया है ।



थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा प्राणघातक हमला करने वाले असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध तत्परता से की गई कार्यवाही की आमजन एवं स्थानीय निवासियो द्वारा मुक्त कंठा से सराहना की गई है ।



भूमिका - वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्षन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. विजय भामरे, सउनि. घूमेन्द्र सिंह, सउनि. षिवमोहन सिंह प्र.आर.2276 मुकेष चौरसिया, प्र.आर.150 जयवीर सिंह सेंगर, आर.3441 विनोद नागर, आर.1539 सतीष यादव, आर.960 चतर, आर.1263 सौरभ सिंह राजावत, आर.3186 षिवप्रताप सिंह, आर.1893 मुकेष गवंडे, आर.3285 सुजान मैना, आर.875 आरिफ खान, आर.1345 ध्रुव सिंह भदौरिया, आर.1351 कृपाषंकर गौतम, आर.2316बृजपाल सिंह की मुख्य भूमिका रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.