मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर दो प्रतिशत तक तिवड़ायुक्त चना भी खरीदा जायेगा। भारत सरकार द्वारा इसकी अनुमति प्रदान की गई है। निश्चित ही इससे किसानों को लाभ होगा।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विगत सप्ताह प्रस्ताव भेजकर 2 प्रतिशत तक तिवड़ायुक्त चना किसानों से खरीदे जाने के लिये अनुरोध किया गया था, जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर अनुमति प्रदान कर दी गई है। अब रबी विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों से समर्थन मूल्य पर तिवड़ायुक्त चना खरीदा जा सकेगा। मंत्री श्री पटेल ने प्रस्ताव स्वीकार करने एवं अनुमति प्रदान करने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।