Type Here to Get Search Results !

वर्ल्ड एल्डर एब्यूज अवेयरनेस-डे पर वेबिनार का आयोजन

हेल्पेज इण्डिया द्वारा वर्ल्ड एल्डर एब्यूज अवेयरनेस-डे के अवसर 'कोविड-19 के चलते वरिष्ठजनों के संबंध में वास्तविक स्थिति' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सहित विभिन्न वर्गों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वेबिनार में बताया गया कि कोविड 19 के तहत लॉकडाउन अवधि में संचालनालय स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिये कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। साथ ही जिलों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी विभाग द्वारा किये जाने संबंधी जानकारी आयुक्त द्वारा दी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजनों, द्विव्यांगो एवं निराश्रितों को आवश्यक संदेश पहुँचाने के लिये विभागीय फेसबुक एवं वाटसअप का भी उपयोग किया जा रहा है, जिससे उन्हें आकस्मिक स्थिति में सहायता पहुँचायी जा सके। वेबिनार में प्रतिभागियों द्वारा अशक्त, निःसहाय वृद्धजनों की देखरेख के लिये केयर गीवर्स की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। वेबिनार में वृद्धाश्रमों में वरिष्ठजनों के प्रवेश को निरूत्साहित करने एवं परिवारजनों को मोटीवेट करने पर बल दिया गया। वेबिनार में शामिल सभी प्रतिभागियों द्वारा वरिष्ठजनों के कल्याणार्थ के संबंध में सुझाव भी दिये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.