Type Here to Get Search Results !

1 और योद्धा के सामने कोरोना ने टेके घुटने

स्वस्थ होकर 21 वर्षीय युवक ने गृह ग्राम के लिए किया प्रस्थान, ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3


     आज का दिन अनूपपुर के लिए खुशियों भरा रहा, पुष्पराजगढ़ के ग्राम लमसरई के 21 वर्षीय युवक ने आज कोरोना को परास्त कर दिया। युवक ने कोरोना से इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने का श्रेय स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकीय, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ को देते हुए कहा वे आगे भी दिए गए निर्देशों और सावधानियों का पालन करेंगे।
     उल्लेखनीय है कि मुंबई से वापस लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही युवक को कोविड केयर सेंटर लाया गया था। जहाँ पर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार युवक का उपचार किया गया तथा आज स्वस्थ होने पर घर के लिए रवाना किया गया है। इस प्रकार अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए मरीजों का आँकड़ा 31 हो गया है। वर्तमान में जिले में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 है।
     युवक को आज स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰ राय, नोडल अधिकारी डॉ एसआरपी द्विवेदी, आरएमओ डॉ विजयभान सिंह सहित स्वास्थ्य दल द्वारा शुभकामनाओं के साथ घर के लिए रवाना किया गया।
      डॉ सोनवानी ने बताया कि युवक को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। आपने यह भी बताया कि इलाजरत शेष 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का स्वास्थ्य स्थिर है एवं शीघ्र ही वे भी घर के लिए रवाना किए जाएँगे।
❝ सावधानी सतर्कता और स्वच्छता अपनाएँ, आओ मिलकर कोरोना को हराएँ ❞


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.