Type Here to Get Search Results !

आज 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई

5 व्यक्तियों को द्वितीय कोरोना रिपेार्ट निगेटिव आई, डिस्चार्ज कर भेजा घर
सीहोर  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पॉजीटिव व्यक्तियों में 2 नसरुल्लागंज के जो कि स्थानीय वार्ड नंबर 7 एवं 8 से 1-1 व्यक्ति हैं। इछावर के पांच व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई से जिसमें मुकातीपुरा से 3 व्यक्ति तथा वार्ड नंबर 6 भगवत सिंह  वार्ड से 1 एवं जैन मंदिर एरिया निवासी 1 व्यक्ति शामिल है। आष्टा के बजरंग कालोनी निवासी 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। पॉजीटिव व्यक्तियों में 3 महिलाएं 4 पुरुष एवं एक बालक शामिल है। आज 5 व्यक्तियों की द्वितीय कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होनें के उपरांत 4 को कोविड केयर सेंटर सीहोर से डिस्चार्ज किया तथा सीहोर निवासी 1 व्यक्ति को इंदौर में द्वितीय कोरोना जांच रिपोर्ट निगेगिट प्राप्त होने के उपरात डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज व्यक्तियों में सीहोर से एक बालिका आष्टा से दो बच्चे तथा नसरुलागंज का एक पुरुष व सीहोर निवासी इंदौर में भर्ती एक व्यक्ति शामिल है। जिले में वर्तमान में कुल एक्टिव पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 65 है अब तक 33 कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 4 कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।
आज 17 सैंपल जांच हेतु लिए गए है जिनमें आष्टा से 4 सीहोर से 1 एवं श्यामपुर का 1 तथा इछावर से 11 सैंपल शामिल हैं। जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट एरिया की संख्या 31 हो गई है। एक्टिव सभी कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। सघन स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में दो से तीन दल लगाए गए है। पॉजीटिव मिले सभी व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर कोरोना जांच के लिए उनकी पहचान की जा रही है। नसरुल्लागंज वार्ड नंबर 7 एवं 8 इछावर के मुकातीपुरा जैन मंदिर एरिया वार्ड नंबर 6, आष्टा के बजरंग कॉलोनी में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के निवास स्थान को नवीन कंटेनमेंट एरिया बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
इधर कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का फॉलोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया।
आष्टा के वार्ड नंबर 1 जैन मंदिर क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया में आज स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा 66 घरों का सर्वे कर 358  व्यक्तियों के स्वास्थ का फॉलोअप लिय गया वहीं बफर जोन में 11 घरों का सर्वे कर 64 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया। वहीं  आष्टा के अलीपुर वार्ड नंबर 2 कंटेनेमेंट एरिया में आज सर्वे दल द्वारा 23 घरों का सर्वे कर 117 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा फॉलोअप लिया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया है।
जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे। जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43913 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। अब तक कुल 43913 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है।
जिले में कुल कोराना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 102 है जिसमें से 4 की मृत्यु हो चुकी है 33 स्वस्थ्‍होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 65 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। जिले से अब तक कुल 2279 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 2035 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। 113 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है।
जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ
लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.inकराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.