आपके द्वारा अपने लक्षणों की कराई गई जांच ही कोरोना संक्रमण पर जीत के लिए पहला कदम है
अपने दृढ़ निश्चय, हिम्मत और हौसले से कोरोना संक्रमण को हराकर आज फिर भोपाल से 38 व्यक्ति अपने घर रवाना हुए। हमीदिया अस्पताल से 6, पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेद अस्पताल से 2 और चिरायु अस्पताल से 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इन सभी ने अपने सफल ईलाज और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए शासन - प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मियों आदि को हार्दिक धन्यवाद दिया। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को बधाइयां दी। अस्पताल प्रशासन ने सभी को पुष्प, सैनिटाइजर और मास्क भेट करके नव जीवन की शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा आप लोगो का स्वस्थ होना हमारा हौसला बढ़ता है। जिस हौसले और हिम्मत कें साथ आपने कोरोना संक्रमण पर विजय पाई है वो काबिले तारीफ है। आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने भोपालवासियों से हमेशा मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का स्व-अनुशासन से पालन करने और सैनिटाइजेशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कोरोना से बचाव में ही सुरक्षा है। इसलिए शासन-प्रशासन के निर्देशों और बचाव के उपायों का अनुशासन से पालन करें। अनावश्यक बाहर निकलने से बचें। घर में बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में दर्द जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप के फीवर क्लीनिक या आपके क्षेत्र में आई हेल्थ सर्वे की टीम को सूचित करें और अपनी जांच कराएं। आपके द्वारा कराई गई जांच ही कोरोना संक्रमण पर जीत के लिए पहला कदम है। |