Type Here to Get Search Results !

भोपाल में लोक निर्माण विभाग की संपत्तियों का होगा भौतिक सर्वे

अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध की जाएगी कानूनी कार्रवाई संभागायुक्त के निर्देश












   भोपाल में लोक निर्माण विभाग की संपत्तियों का भौतिक सर्वे किया जायेगा। संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने भोपाल शहर में सभी शासकीय संपत्तियों को चिन्हित करने और भौतिक सर्वे कर अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग और संपदा संचालनालय के संबंधित अधिकारियों को दिये। सर्वे के दौरान मर्जर एग्रीमेंट को आधार बनाया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ अन्य शासकीय संपत्तियों को भी चिन्हित किया जायेगा और संदेहास्पद लगने वाली शासकीय संपत्तियों का पुराना रिकार्ड चेक किया जायेगा। 


   संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा है कि सर्वे के दौरान विभाग के पुराने रिकार्ड शीट को वर्तमान गूगल मेप पर लगाये और उसकी लोकेशन अनुसार उस संपत्ति का वर्तमान भौतिक सत्यापन करें। सब इंजीनियर, टाईम कीपर और अन्य स्टॉफ की टीम बनायें जो अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे करेंगी। सर्वे के दौरान संपत्ति की पहचान और उसकी भौतिक स्थिति चेक करें। संपत्ति पर अवैध कब्जा होने पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें । इसके साथ ही अपने पुराने रिकार्ड को भी अद्यतन करें। इस सर्वे कार्य का हर स्तर पर साप्ताहिक पर्यवेक्षण करें और अगली बैठक में सर्वे की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करें। 

   बैठक में संचालक संपदा डॉ. आर.आर.भोंसले, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मुकेश निगम, कार्यपालन यंत्री श्री जावेद शकील, श्री प्रवीण शर्मा और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.