Type Here to Get Search Results !

चिरायु अस्पताल से आज 19 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज "सुखद खबरों का सिलसिला जारी"

आप भी बने कोरोना वॉरियर्स - इस्तेमाल करें मास्क, सैनिटाइजर और अपनाएं सोशल डिस्टेंसिंग



  भोपाल के बुलंद हौसलों के आगे एक बार फिर कोरोना पस्त हुआ। कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मियों आदि का अपने इलाज के लिए आभार और आशीर्वाद देते हुए आज 19 व्यक्ति अपने घर रवाना हुए। इनमें से शासकीय होम्योपैथी से 3 और चिरायु अस्पताल से  16 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमे से 2 व्यक्ति सागर के है। इन सभी ने भोपालवासियों से कोरोना वॉरियर्स का सहयोग में योगदान देते हुए अनावश्यक बाहर ना निकलने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की।


 

   आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर, नर्स ,पुलिस ,सफाई कर्मी आदि को इस सफलता का मुख्य आधार बताया। उन्होंने बताया इन्हीं व्यक्तियों की कर्मठता और नि:स्वार्थ भाव से सेवा के कारण ही हम कोरोना संक्रमण से लड़ने में समर्थ हुए हैं। 

 

   एक कोरोना वॉरियर्स सिर्फ वह नहीं है जो शासन-प्रशासन के अंतर्गत कार्य कर रहा हो,  करुणा वॉरियर्स वह भी है जो स्वयं अपने घर में खुद को आइसोलेट कर रखा हो, मास्क लगाता हो ,समय-समय पर सैनिटाइज करता हो, अनावश्यक बाहर ना निकलता हो और सभी नियमों का पालन करता हो ।  अब समय आ गया है कि हम सब भी एक कोरोना वॉरियर के रूप में भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।  इस तरह एक दूसरे के सहयोग और सांझे प्रयास से ही हम कोरोना संक्रमण से यह युद्ध जीत पाएंगे। आगे आएं और कोराना वॉरियर के रूप में मानवता के हित में अपना योगदान दें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.