Type Here to Get Search Results !

देवास जिले में “किल-कोरोना अभियान”मे 17 लाख 32 हजार 660 लोगों का हुआ सर्वे

3 लाख 17 हजार 196 घरों तक पहुंचे सर्वे दल, सर्वे,सर्दी, खांसी बुखार से 3299 व्यक्ति ग्रसित पाए गए


राज्य शासन के निर्देश पर एवं कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में देवास जिले में एक जुलाई से शुरू किये गये “किल-कोरोना अभियान” के तहत घर-घर सर्वे जांच व उपचार किया जा रहा है। इस अभियान में जिले के 3 लाख 17 हजार 196 घरों का सर्वे कर 17 लाख 32 हजार 660  लोगों से संपर्क किया गया है। सर्वे दलों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया, डेंगू, अन्य बीमारियों के लोगों को चिंहित किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एमएमयू टीम द्वारा जाँच व उपचार उपलब्ध कराया है। जिले में कुल 1657 सर्वे दल हैं जिनमें में आशा, एएनएम, आंगनवाडी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,सम्मिलित है।
           मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि अभियान मे स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिले में सर्वे के दौरान मलेरिया के संदिग्ध प्रकरण भी चिन्हित किये जा रहे जिले की 287 जॉच दलो स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा आरडी किट से जाँच व उपचार कि कार्यवाही की जा रही है। कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगो का चिन्हांकन किया जाकर और सेम्पलिंग के लिए सलाह दी जाकर जिले मे कार्यरत 37 एमएमयू टीम (मेडिकल ऑफिसर) द्वारा सैम्पल लिये जा रहे है। सर्वे के दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चे के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की जा रही जिससे आगामी टीकाकरण सत्र मे पूर्ण सेवायें हितग्राही को दी जा सके।  इसके साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित  लोगो की जानकारी ली जा रही है। किल कोरोना अभियान के तहत कोरोना के संभावित लक्षणों वाले लोगो को चिन्हित कर, सार्थक एप्प पर ऑनलाइन एंट्री भी की है। जिले में सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार के 3299 प्रकरण भी चिन्हित किये गये है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.