Type Here to Get Search Results !

धार लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री डामोर द्वारा ग्राम धरमपुरी में स्थित शिवगंगा परिसर में सोलर कोल्ड स्टोरेज का लोकार्पण

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक अनुकरणीय कदम


धार-महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने गत दिवस झाबुआ के निकट स्थित ग्राम धरमपुरी में शिवगंगा गुरूकुल परिसर में सोलर कोल्ड स्टोरेज का लोकार्पण किया। श्री डामोर ने इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झाबुआ की इस भूमि में सोलर कोल्ड स्टोरेज स्थापित किया गया है। इस सोलर कोल्ड स्टोरेज के  निर्माण में श्री सुनिल भाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके लिये उन्होंने 15 लाख रूपये की राशि दान की है। यह सराहनीय कार्य है। इस के स्थापित होने से क्षेत्र के किसानों को सब्जियॉं एवं फलों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।
    श्री डामोर ने कहा कि खेतों में रासायनिक खाद तथा दवाइयों का उपयोग करने से उत्पादन अच्छा होता है, लेकिन इनका उपयोग करने से कई बीमारियॉ पैदा होती है। इन बीमारियों से छुटकारा पाने के लिये किसानों को जैविक खेती अपनाना चाहिये। जैविक खेती से उत्पादन बहुत अच्छा होता है तथा कीमत भी बहुत अच्छी मिलती है। साथ ही अनाज स्वादिष्ट होता है तथा बीमारियॉ भी नहीं होती है। जैविक खेती से अनाज पकाने पर डेढ़ गुनी कीमत मिलती है।यदि कपास में रासायनिक उर्वरक तथा दवाइयों का उपयोग किया जाता है तो 5 हजार से 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल मूल्य मिलता है, जबकि जैविक खेती से कपास की खेती करते है तो 10 हजार से 12 हजार रूपये प्रति क्विंटल उसका मूल्य मिलता है। इसलिये किसानों को जैविक खेती ही अपनाना चाहिये। श्री डामोर ने ग्रामीणों से कहा कि वे मजदूरी के लिये गुजरात व अन्य स्थानों पर जाना बन्द कर अपनी खेती को सुधारने के लिये आगे आए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ हो सके।
    श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 20 लाख करोड़ रूपये दिये हैं। हमारा देश आत्मनिर्भर बने यह उनका सपना है। आत्मनिर्भर भारत तब बनेगा, जब हम खुद कमाकर खाने लग जाए। श्री डामोर ने आगे कहा कि ग्रामीणजन इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर जाए। यदि कोई परेशानी आती है तो हम उस परेशानी को दूर करने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे।
    झाबुआ जिले के कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान जैविक खेती से परिचित हो रहे हैं और जागरूकता भी आ रही है। जैविक खेती व प्रकृति को बचाते व संरक्षण करते हुए अपना रोजगार चलाया जाए और मुनाफा भी कमाया जाए। इस दिशा में काफी कुछ प्रयास किये गए हैं, जिसमें झाबुआ से शिवगंगा अग्रणी है। श्री सिपाहा ने कहा कि सोलर कोल्ड स्टोरेज का प्रयोग किया गया है। यह टेक्नोलाजी और परम्परागत का अद्भूत संगम है। इसमें न केवल सोलर पावर का उपयोग कर रहे है बल्कि अच्छी गुणवत्ता व ताजी सब्जी होगी उसको शहर में जो सब्जी नहीं उगा सकते उन तक पहुचाने का कार्य कर सकतें है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.