Type Here to Get Search Results !

ग्रामोद्योग स्थापित करने के लिये जिले के युवाओं को सुनहरा अवसर

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने माँगे आवेदन


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिये ग्वालियर जिले के युवाओं को सुनहरा अवसर है। जिला पंचायत स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम  के तहत युवाओं को ग्रामोद्योग स्थापित करने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
    योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये विभाग के पोर्टल https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegonline.jsp पर आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके लिये 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूलनिवासी, जाति प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, इकाई स्थल का जनसंख्या प्रमाण-पत्र, 8वीं पास की अंकसूची, आधारकार्ड, फोटोग्राफ, उद्योग से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट संलग्न करनी होगी। योजना के प्रावधान के अनुसार आवेदक को मार्जिन मनी के रूप में 25 से 35 प्रतिशत तक अनुदान (अधिकतम 8.75 लाख रूपए) की पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिये खादी ग्रामोद्योग कार्यालय जिला पंचायत परिसर में संपर्क किया जा सकता है।
    खादी ग्रामोद्योग प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एफएमसीजी सामग्री मसलन मसाला, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, हर्बल शेम्पू, अगरबत्ती, बड़ी, पापड़, खाद्य तेल, आटा, बेसन, दलिया, दाल, नमकीन, अचार, च्यवनप्राश, कैचअप, आंवला व मुरब्बा इत्यादि के निर्माण संबंधी आर्थिक गतिविधियों के लिये आर्थिक सहायता दी जायेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.