Type Here to Get Search Results !

गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने किया कोरोना वीरों का सम्मान

     गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया के कस्तूरी गार्डन में कोरोना वीरो का सम्मान किया। डॉ. मिश्रा ने एन.सी.सी. कैडेट्स, एन.एस.एस. कैडेट्स एवं लॉकडाउन के समय ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की दिन-रात सेवा कर उन्हें खाना, चाय, पानी उपलब्ध कराने वाले समाजसेवियों, शहर में आवारा घूमने वाले जानवरों को चारा, भोजन उपलब्ध कराने वाले समाजसेवियों का शॉल एवं माला से सम्मान किया।
    उक्त अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन में अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी में तैनात रहे लोगों की सेवा करना बहुत सराहनीय कार्य रहा है और लॉकडाउन पूरी तरीके से सफल रहा। जिसकी वजह से हमारे यहां कोरोना की स्थिति बहुत कम है।
    इस मौके पर कलेक्टर रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, सुरेंद्र बुधौलिया, प्रदीप अग्रवाल, आशाराम अहिरवार, विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेगुला, दिलीप बाल्मीकि, राकेश पटवारी, जीतेश खरे, जगमोहन गेड़ा, अतुल भूरे चैधरी, राजू त्यागी, विजय झंडा गुरु, राजू गुगोरिया, सतीश यादव, जीतू कमरिया, कालीचरण कुशवाह, मुकेश यादव, मनमोहन तिवारी, गौरव पटेल, बृजमोहन यादव, परसराम शर्मा, आकाश भार्गव, सत्यम पंडा, कुमकुम रावत, नेहा रजक, मनोज द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.