जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट करेंगे भूमिपूजन
इंदौर जिले के सांवेर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन किया जायेगा। स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन बनेगा। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज 8 जुलाई को दोपहर 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर सांवेर में इस कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर वे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो एम्बुलेंस का लोकार्पण भी करेंगे। इस मौके पर सांसद श्री शंकर लालवानी, मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक श्री रमेश मेंदोला तथा श्री आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहेंगे