Type Here to Get Search Results !

इंदौर नगर निगम में जीरो वेस्ट वार्डो के लिये पाँच वार्डों का चयन

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा अंतर्गत विकास कार्यो हेतु दी जायेगी वार्डों में अतिरिक्त राशि, सूखे एवं गीले कचरे का निपटान वार्ड के भीतर ही होगा----


संभागायुक्त व नगर निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रदत स्वीकृति के क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए, नगर पालिक निगम, इंदौर द्वारा नवाचार के रूप में जीरो वेस्ट कालोनी कान्सेप्ट से एक कदम आगे बढ़ते हुए जीरो वेस्ट वार्ड की परिकल्पना के तहत नगरीय क्षेत्र के 85 वार्डो में से 05 वार्ड क्रमशः 4, 32, 47, 66 व 73 को जीरो वेस्ट वार्ड घोषित किया गया है। जीरो वेस्ट वार्डो की परिकल्पना के आधार पर नगर निगम अमले के साथ-साथ क्षेत्रीय एनजीओ की टीम के माध्यम से वार्डो में जनजागृति अभियान चलाकर वार्ड में निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे का निपटान वार्ड के अंदर ही किया जायेगा।

      स्वच्छता के साथ-साथ जीरो वेस्ट वार्ड में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखते हुए जीरो वेस्ट वार्डो में सड़क, फुटपाथ, सीवर लाईन, पानी, स्ट्रीट लाईट, उद्यान इत्याद‍ि की व्यवस्थाओं पर भी निगम के सभी विभागों के द्वारा तत्परता से कार्य किया जायेगा।  आगामी तीन माह के ग्रेस पिरीयड अवधि में इन 5 वार्डो में निर्धारित प्रोटोकाल पर कार्य किया जाकर सभी मापदंड पर खरा उतरने पर जीरो वेस्ट वार्ड की घोषणा की जायेगी।

        आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा उक्त पांचो वार्डो में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो सके इस हेतु जो भी वार्ड जीरो वेस्ट के सभी प्रोटोकाल सबसे पहले पूर्ण करेगा और प्रथम जीरो वेस्ट वार्ड के रूप में घोषित किया जायेगा, उस वार्ड में एक करोड़ रूपये, दूसरे और तीसरे नंबर पर घोषित होने वाले जीरो वेस्ट वार्डो में क्रमशः 50 लाख व 25 लाख रूपये तक के विकास कार्य अतिरिक्त कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। साथ ही उल्लेखित जीरो वेस्ट वार्डो के भवन स्वामी, संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान को कचरा परिवहन हेतु यूजर चार्जेस में 80 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जायेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.