Type Here to Get Search Results !

इंदौर संभाग में प्रवासी श्रमिकों को मिल रहा है लगातार रोजगार... अब कोई चिंता नहीं (कहानी सच्ची है)

इंदौर संभाग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का प्रभावी क्रियावन्यन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अपने-अपने गांव वापस लौट चुके प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंद ग्रामीणों को आजीविका के अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत गांवों में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का
निर्माण और आजीविका के अवसर का सृजित हो रहे हैं। सार्वजनिक बुनियादी सुविधाओं में सड़कें, आवास, आंगनवाड़ियां, पंचायत भवन, विभिन्न आजीविका परिसंपत्तियां और सामुदायिक परिसरों का निर्माण कराया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को मिशन मोड में 125 दिनों का अपने कौशल के अनुसार रोजगार का अवसर प्राप्त कराया जा रहा है।
        इंदौर संभाग में यह अभियान धार, झाबुआ, आलिराजपुर, खंडवा, बड़वानी और खरगौन में चलाया जा रहा है। योजना ने जून माह के अंतिम सप्ताह में मूर्त रुप लेना प्रारंभ किया है। बड़वानी जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम खड़की में इन दिनों महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत तीन कपिलधारा और एक पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। कपिलधारा के निर्माण में 12 मजदूर और पंचायत भवन के निर्माण में 15 मजदूर कार्य कर रहे हैं। इनमें भाईराम और संसु भूरिया सह्ति अन्य 10 प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। भाईराम और संसु भूरिया ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लाकडाऊन से गुजरात से मई माह के अंतिम सप्ताह में अपने गांव वापस आ गए थे। जब अपने गांव वापस आ रहे थे तो यह चिंता सता रही थी कि काम नहीं मिलेगा तो घर परिवार का खर्च कैसे चलेगा। लेकिन उनकी आशंका निर्मूल साबित हुई और उन्हें मनरेगा के तहत जून के पहले सप्ताह में ही काम मिल गया। अब वे इस बात से भी खुश हैं कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान (पी..एम.जी.के.आर.ए.) के तहत हमें 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मजदूरों की रोजगार संबंधी समस्या हल हो गई है। उन्हें अपने गांव में ही रोजगार मिल गया है।
      ग्राम पंचायत खड़की के सचिव ने बताया कि गेंदालाल उदयसिंह, श्रीमती कंचन बाई वानजी और ओला गाधिया के खेतों में मनरेगा में हितग्राही मूलक कार्य के तहत कपिल धारा कूप का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रत्येक कूप की लागत 2 लाख 30 हजार रूपये है। इसके अलावा 14 लाख 96 हजार रूपये की लागत से पंचायत के नये भवन का कार्य भी मनरेगा के तहत कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बड़वानी जिला में प्रवासी मजदूरों की संख्या 28 हजार 865 हैं जिन्हें अपने घर के नजदीक ही काम उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है।


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.