कोविड-19 संक्रमण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी.एस.भदौरिया के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाडा का सहायता कार्य निरन्तर जारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 26 जून को सेन्टर फॉर लेबर लॉ, नेशनल लॉ इंस्टीटयूट यूनिवर्सिटी भोपाल से कार्यालय में ई-मेल पर प्राप्त शिकायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद कुमार गोयल के प्रयासों से शिकायतकर्ता को बकाया मजदूरी का भुगतान प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि पीडित श्री राजेश डोंगरे वर्तमान में जिले के बिछुआ नगर में निवास कर रहा है। पीडित के मोबाईल नंबर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गोयल द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की गई। जिसमें पीडित श्री राजेश डोंगरे ने बताया कि उसने चार-पांच माह पूर्व महाराष्ट्र के जिला नासिक के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के ठेकेदार के निर्देशानुसार काम किया था, लेकिन संबंधित कम्पनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया और कोरोना संक्रमण के कारण हुये लॉकडाउन में वह अपने निवास स्थान जिला छिन्दवाडा वापस आ गया था। उसने कई बार दूरभाष पर मजदूरी भुगतान किये जाने का निवेदन भी किया, लेकिन भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। शिकायत पर तत्काल ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गोयल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नासिक के सचिव से दूरभाष पर चर्चा कर पीड़ित की शिकायत/समस्या से अवगत कराते हुये बकाया मजदूरी के भुगतान के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नासिक द्वारा इस शिकायत की निराकरण के लिये एक पैनल अधिवक्ता नियुक्त कर रिपोर्ट तलब की गई और शिकायत में मीडिएशन कार्यवाही कराये जाने का निर्णय लिया गया । शिकायतकर्ता द्वारा तुरन्त नासिक नहीं आ पाने का कारण दर्शित करते हुये आगामी माह में मीडिएशन की कार्यवाही के लिये सहमत हुये। इस प्रकार शिकायतकर्ता और अनावेदक के मध्य कोई लिखित अनुबंध और दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के बाद भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा के सचिव श्री गोयल के प्रयासों से शिकायतकर्ता को बकाया मजदूरी का भुगतान प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से बकाया मजदूरी का भुगतान प्राप्त करने का मार्ग हुआ प्रशस्त
Sunday, July 05, 2020
0
Tags