Type Here to Get Search Results !

कानून व्यवस्था से संबंधित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित - होशंगाबाद |

कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो को समन्वय स्थापित कर अपराधो की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने अवैध उत्खनन, परिवहन व चिटफंड कंपनियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश कानून व्यवस्था संबंधी बैठक में दिये। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर की उपस्थिति में कानून व्यवस्था से संबंधित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीपी माली, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह सहित सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत आगामी पर्वो , मेले आदि पर धार्मिक आयोजन व स्नान पर प्रतिबंध है, इस हेतु अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अन्य प्रदेशो / रेडजोन/ कंटेनमेंट जोन व संक्रमित क्षेत्रो से यात्रा कर आने वाले नागरिक अपनी सूचना संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र व निकटतम पुलिस थाने में अनिवार्य रूप से दे, इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। बाढ़ आपदा से निपटने हेतु पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु किये गये बेहतर प्रबंधन एवं कार्यो के लिए राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियो की सराहना की।
    पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर ने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के अपराधो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित करें। पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने अवैध माइनिंग के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने व उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।  उन्होंने बाढ़ नियंत्रण से निपटने के लिए मोटरवोट, नाव, आवश्यक सुरक्षा उपकरणो की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम श्री जीपी माली ने कहा कि संवेदनशील घाटो को चिन्हित कर वहां पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध एवं दलो की व्यवस्था सुनिश्चित करे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने किल कोरोना अभियान अंतर्गत सर्वे एवं सर्वलाइंस कार्य की जानकारी दी एवं अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में एनएसए/जिला बदर के प्रकरणो,  107-116, 117-121 तक दंड प्रक्रिया संहिता की धाराओ के प्रकरणो, चिट फंड कंपनियो के विरूद्ध की गई कार्यवाही, बाढ़ आपदा नियंत्रण इत्यादि विषयो पर चर्चा की गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.