Type Here to Get Search Results !

केवीके झाबुआ में कड़कनाथ फॉर्मिंग पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन



    कृषि विज्ञान केन्द्र, में गुरूवार को ‘‘कड़कनाथ फॉर्मिंग वर्तमान में स्थिति व भविष्य में इसकी संभावनाएं‘‘ विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस पर सेमिनार के संरक्षक डॉ. एस.के.राव, कुलपति, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि. ग्वालियर, मार्गदर्शक प्रो. व्ही.एस. तोमर, पूर्व कुलपति एवं प्रमण्डल सदस्य, सहसंरक्षक डॉ. मृदुला बिल्लौरे, अधिष्ठाता, कृषि संकाय, संयोजक डॉ. एम.पी. जैन, निदेशक अनुसंधान सेवाएं, डॉ. एस.एन. उपाध्याय निदेशक विस्तार सेवाएं, डॉ. ए.के. सिंह निदेशक शिक्षण, डॉ. एस.एस. तोमर निदेशक प्रक्षेत्र, डॉ. आर.के.एस. तोमर संयुक्त निदेशक विस्तार सेवाएं, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि. ग्वालियर, एवं सह संयोजक डॉ. आई.एस. तोमर, सह संचालक अनुसंधान, झाबुआ उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 900 वैज्ञानिक एवं कड़कनाथ पालक सीधे जुडे़ थे। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए केन्द्र के प्रमुख डॉ. तोमर ने कड़कनाथ प्रजाति के संरक्षण एवं संवर्धन में कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ की भूमिका एवं इसके प्रचार-प्रसार तथा झाबुआ जिले के आदिवासियों के रोजगार एवं आजीविका का प्रमुख साधन बनाने में एवं कृषकों के आजीविका के लिए पलायन रोकने में कड़कनाथ मुर्गीपालन के योगदान के बारे में बताया एवं भविष्य की संभावनाओं पर योजना बनाने की बात की। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता प्रो. सुशील प्रसाद, अधिष्ठाता, वेटनरी कॉलेज, रॉची ने कड़कनाथ प्रबंधन, डॉ. पी.पी. दुबे, आणविक अनुवाशिकी, पंजाब वि.वि. लुधियाना ने कडकनाथ पालन में भविष्य एवं रोजगार की संभावनाएं, डॉ एस.के. दास, सह प्राध्यापक, पंजाब वि.वि. लुधियाना ने ब्रीडिंग स्ट्रेटजी ऑफ कड़कनाथ, डॉ. महेश गणापूरे, वेटनरी चिकित्सक, नंदूरबार महा. ने प्रमुख रोगों की जानकारी एवं निदान, श्री शास्वत बिसबेन, हैदराबाद ने विश्व बाजार में कड़कनाथ मॉस की मॉग एवं निर्यात की रूपरेखा, डॉ. जे.एस. राजपूत, वैज्ञानिक केवीके, धार ने आहार एवं रोग प्रबंधन, डॉ. चंदन कुमार वैज्ञानिक केवीके, झाबुआ ने कड़कनाथ की उत्पत्ति एवं विस्तार, श्री परवेन्दर सिंह चौहान ने ऑर्गेनिक टाक्सिक फ्री कड़कनाथ उद्यमी, जयपुर ने अपने व्यक्तिगत अनुभव तथा  श्री विनोद मेड़ा ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद पटेल निजसचिव, माननीय कुलपति एवं आभार प्रदर्शन डॉ. एस.एन. उपाध्याय, निदेशक विस्तार सेवाएं, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि. ग्वालियर ने किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू-ट्युब के माध्यम से किया गया जिसकी यू-ट्युब लिंक- http://www.youtube.com/watch?v=vt1k9q46ve8  पर देखा जा सकता है। इस आयोजन में कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ के तकनीकी अधिकारी श्री दयाराम चौहान, वैज्ञानिक डॉ. आर.के.त्रिपाठी, डॉ. वी.के. सिंह, श्री जगदीश मौर्य, श्री चन्द्रशेखर लोखण्डे, श्री टी.एस. डुडवे, श्री दिलीप घोटकर, श्री राघवेन्द्र भदौरिया आदि का विशेष योगदान रहा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.