नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह द्वारा खुरई में 22 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने अटल बिहारी आवासीय कॉलोनी के लिए 2 करोड़ 86 लाख, विशेष निधि से नगर में सीसी रोड नाली एवं अन्य विकास कार्यों के लिए एक करोड़ पचास लाख, बीएलसी मकानों के लिए 16 करोड़ और हाट बाजार के लिए 2 करोड रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने बीएलसी के 500 मकानों के लिए लंबित हितग्राहियों के प्रकरणों की स्वीकृति दी। सिंह ने प्रधानमंत्री आवास एएचपी योजना के मकानों का काम फिर से शुरू करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि 329 नए आवासीय पट्टे हितग्राहियों को स्वीकृत किये गये हैं। शेष का परीक्षण कर आंगे और पट्टे दिए जाएंगे, जिनके पास भूमि का स्वामित्व नहीं है। उन्होंने एस डी एम को कार्यवाही के निर्देश दिए। 1257 पथ विक्रेताओं के प्रकरण स्वीकृत नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम निधि) योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। खुरई नगर में इस योजना के तहत 115 पथ विक्रेताओं के खाते में 10 -10 हजार की ऋण राशि ट्रांसफर कर दी गई है। नगर में कुल 1257 पत्रिकाओं को यह राशि दी जाएगी । खुरई और मालथौन को मिली एंबुलेंस नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने आज खुरई और मालथौन के अस्पतालों को विधायक निधि से एक-एक एंबुलेंस प्रदान की। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना खुरई में अगस्त माह से शुरू करें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। |