Type Here to Get Search Results !

किल कोरोना अभियान के अंतर्गत बारहवें दिन तक जिले के 4 लाख 58 हजार 897 परिवारों के 22 लाख 25 हजार 161 व्यक्तियों का सर्वे

कलेक्टर छिन्दवाड़ा  श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है तथा सर्वे दल घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे करने के साथ उनकी जांच और उपचार भी कर रहे हैं। सर्वे दल द्वारा अभियान के बारहवें दिन 12 जुलाई तक जिले के 4 लाख 58 हजार 897 घरों के 22 लाख 25 हजार 161 व्यक्तियों का सर्वे किया गया ।
             मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के साथ ही डेंगू, मलेरिया, डायरिया, टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों और छूटी हुई गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीयन का कार्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है । अभियान के बारहवें दिन तक किये गये सर्वे के दौरान संदिग्ध एस.ए.आर.आई. व आई.एल.आई. के 5 हजार 449, संदिग्ध मलेरिया के 5 हजार 277 व डायरिया, बी.पी., शुगर आदि अन्य बीमारियों के 5 हजार 877 केस प्राप्त हुये । इसी क्रम में 6 हजार 588 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं 567 बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने सर्वे दल के सभी सदस्यों को प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ सर्वे कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि उनके घर आने वाले सर्वे दल को सहयोग प्रदान करें ताकि कोविड-19 और अन्य बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.