Type Here to Get Search Results !

किल कोरोना अभियान सम्पन्न

15 लाख 70 हजार का सर्वे

विदिशा------- 



कलेक्टर डॉ पंकज जैन के मार्गदर्शन में प्रदेशयापी किल कोरोना अभियान का क्रियान्वयन एक से 15 जुलाई तक विदिशा जिले में भी किया गया है। अभियान अवधि के दौरान 15 लाख 70 हजार 658 लोगो का सर्वे गठित दलो के द्वारा किया गया है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान 1569 सेम्पल लिए गए है। दल के सदस्यों द्वारा दो लाख 78 हजार 511 घरो का सर्वे किया गया है। सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रस्त 1244 व्यक्ति चिन्हित हुए है वहीं 3364 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैं सर्वे दल द्वारा एक से 15 जुलाई तक आबादी के 91.2 प्रतिशत सर्वे किया है। ज्ञातव्य हो कि जिले में कुल 274 सर्वे दल गठित किए गए थे। इन दलो के द्वारा मलेरिया के संदिग्ध 4610 प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। एमएनयू टीम के 35 सदस्य शामिल थे। अन्य बीमारियों से ग्रस्त 8767 व्यक्ति चिन्हित हुए है।
    डोर-टू-डोर क्रियान्वित किल कोरोना अभियान में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के संयुक्त अमले द्वारा आबादी के 91.2 प्रतिशत व्यक्तियों का सर्वे कार्य किया गया है।


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.