Type Here to Get Search Results !

किल कोरोना अभियान से 15 दिनों में हुई 4 हजार 889 कोविड संदिग्धों की पहचान

एक से 15 जुलाई तक इस अभियान में 40 लाख 12 हजार 49 व्यक्तियों का हुआ सर्वे----


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में किल कोरोना अभियान चलाया गया। इंदौर में भी यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में जिले में किल कोरोना अभियान के तहत एक जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक कुल 4 हजार 889 कोविड संदिग्धों की पहचान की है। किल कोरोना अभियान में 2 हजार 831 सर्वे दलों द्वारा सर्वे कार्य किया गया।

                सर्वे दलों द्वारा 15 जुलाई तक 8 लाख 74 हजार 294 घरों के 40 लाख 12 हजार 49 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया है। इस दौरान कुल 6 हजार 507 संदिग्धों की पहचान हुई, जिसमे डेंगू के 16, मलेरिया के 1105, कोविड-19 के 4 हजार 889 तथा 497 अन्य संदिग्ध शामिल हैं। सर्वे दलों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोविड-19, मलेरिया तथा डेंगू से संबंधित सर्वेक्षण किया गया।

                कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान सामने आये मलेरिया के प्रकरणों का मौके पर ही टेस्ट कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा उपलब्ध कराई गई। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के अंतर्गत दो कैटेगरी हैं जिनमें आईएलआई अर्थात इनफ्लुएंजा लाइक इन्फेक्शन एवं एसएआरआई अर्थात सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इंफेक्शन शामिल है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे में संलग्न सभी शासकीय सेवकों की सराहना की है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.